उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

निमोनिया से बच्चों को बचाने के लिए टीकाकरण जरूरी – जिलाधिकारी

जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक में वैक्सीन पर हुई चर्चा
आठ अगस्त को लांच होगी निमोनिया की वैक्सीन
उरई/जालौन। संपूर्ण टीकाकरण हर बच्चे का हक है। निमोनिया और डायरिया पांच वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु का प्रमुख कारण है। अब निमोनिया से बच्चों को बचाने के लिए न्यूमोकॉकल वैक्सीन सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों पर निशुल्क लगाई जाएगी। जिले में यह वैक्सीन आठ अगस्त को लांच की जाएगी। विकास भवन में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने कहा कि चलाए जा रहे नियमित टीकाकरण में न्यूमोकॉकल कांजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) को शामिल किया जा रहा है। अब इसे सरकारी स्वास्थ्य केंदों पर निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अल्पना बरतरिया ने कहा नवजात को अब निमोनिया से होने वाले जान के खतरे से अधिक समय तक लडऩा नहीं पड़ेगा। उन्होंने मौजूद सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) को कहा न्यूमोकॉकल कांजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) के बारे में अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता फैलाएं। नियमित रूप से टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करें।
एसीएमओ एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश ने कहा न्यूमोकॉकल एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के खांसने या उसके संपर्क में आने से फैलता है। अधिकांश मामलों में न्यूमोकॉकल बिना किसी लक्षण के समाप्त हो जाता है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों में इसका जोखिम अधिक रहता है। शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों में इसका खतरा ज्यादा रहता है। इस टीके के आ जाने से निमोनिया, सर्दी, जुकाम, दिमागी बुखार को रोका जा सकेगा। अब शासन ने पीसीवी को भी सरकारी अस्पतालों में नियमित टीकाकरण में शामिल कर दिया है।
बैठक में सीडीओ प्रशांत कुमार, डब्लूएचओ के एसआरटीएल डॉ मुनेंद्र शर्मा, नगरीय प्रतिरक्षण अधिकारी डा. जितेंद्र कुमार, आरपी विश्वकर्मा, यूएनडीपी से अजय महतेले, डब्ल्यूएचओ के अजय राठौर, डब्लूएचओ के मानीटर, सभी एमओआईसी मौजूद रहे।
नियमित टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनेगी निमोनिया की वैक्सीन –
इस बीमारी में पीसीवी की तीन डोज डेढ़ माह, साढ़े तीन माह के सब बूस्टर डोज और नौ माह पर दी जाएगी। अभी तक बच्चों को बीसीजी, ओरल पोलियो, हेपेटाइटिस बी, पेंटा पेनटावैनेलट, ओपीवी, एफआईपीवी, पीसीबी, रोटावायरस, एमआर (मिजिलेल्स रूबेला) व विटामिन ए का टीका निशुल्क लगाया जाता रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हुई कार्यशाला –
उधर सीएमओ कार्यालय स्थित अचल प्रशिक्षण केंद्र में सभी चिकित्सा अधीक्षकों डब्लूएचओ व अभियान से जुड़े लोगों की वर्कशाप हुई। इसमें 25 जुलाई से 5 अगस्त तक ब्लाक स्तर पर आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम को प्रशिक्षित करने को कहा गया। जबकि 7 अगस्त को मीडिया वर्कशाप आयोजित की जाएगी। 8 अगस्त को वैक्सीन लांच होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button