कोंच/जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा में शनिवार की शाम शौचक्रिया से लौैट रही एक दलित महिला का हाथ गांव के ही दबंग ने पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। किसी तरह उसके चंगुल से छूट कर घर पहुंची महिला ने जब पूरी दास्तान अपने पति को बताई। पति दबंग के घर शिकायत करने गया जहां आरोपी ने उल्टे उसका सिर सब्बल मार कर फोड़ दिया। इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया गया है।
ग्राम भदेवरा निवासी दलित विरादरी की एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शनिवार की शाम लगभग साढे सात बजे वह शौचक्रिया के लिए बाहर गई थी। वहां से लौटते समय रास्ते में गांव के ही एक दबंग ने उसका हाथ पकड़ लिया जिससे उसकी चूडिय़ां टूट कर कलाई में धंस गईं। दबंग उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। किसी तरह महिला उसके चंगुल से छूट कर भागी और घर जाकर घटना के बाबत अपने पति को बताया। महिला का पति इसकी शिकायत करने आरोपी के घर गया और जब अपनी बात कही तो उक्त दबंग ने उल्टे उसके सिर में सब्बल मार दिया जिससे उसका सिर फूट गया। पुलिस इस मामले में छेडड़ाड़ की बात को गलत बतारही है। कोतवाल इमरान खान का कहना है कि मामला मारपीट का है जिसमें दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।