कोंच/जालौन। कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर की रहने बाली एक महिला के पति ने उसके रहते दूसरी महिला से शादी रचा ली और झांसी रहने लगा। पुराने मकान रह रही पुरानी बीबी का आरोप है कि उसका पति उसके हिस्से का भी मकान बेचना चाहता है और जिसे बेचना चाहता है वह लगातार उसे घर निकल जाने की धमकी दे रहा है।
आजाद नगर की रहने बाली अफसाना बेगम पत्नी मोहम्मद रियाज ने बताया कि उसने 3 जून को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसके पति ने उसके रहते दूसरी शादी कर ली है और उसे तथा उसके नाबालिग बेटे को छोड़ कर झांसी में रहने लगा है। बाद में कोर्ट से मामला निर्णीत हुआ था लेकिन आज तक उसे भरण पोषण का पैसा नहीं दिया गया। जिस घर में वह रहती है उसका आधा हिस्सा उसकी सास ने पहले ही बेच दिया था, शेष आधे हिस्से में अफसाना रहती है। उसका पति रियाज उस हिस्से जिसमें वह रह रही है, को भी बेचनेे की फिराक में है और जिसे बेचना चाहते हैं वह मस्तान आए दिन उसे घर खाली करने और देख लेने की धमकी दे रहा है। उसने पुलिस से गुहार लगाई थी कि मस्तान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए लेकिन उस प्रार्थना पत्र कर कार्रवाई नहीं होते देख महिला ने अब एक प्रार्थना पत्र सीओ को दिया है कि उसे न्याय दिलाया जाए।