माधौगढ़/जालौन। माधौगढ़ कस्बे में मैथिलीशरण मोहल्ले में नालियों का पानी सड़कों पर आ जाने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्लेवासियों ने एसडीएम सालिकराम को शिकायती पत्र देकर साफ सफाई कराए जाने की मांग की।
उपजिलाधिकारी सालिकराम को दिए ज्ञापन में मोहल्लेवासियों ने कहा कि मोहल्ले में नाली का पानी सड़कों पर आ गया है लेकिन अभी तक किसी भी कर्मचारी की नजर उस पर नहीं पड़ी है। गंदगी के करण लोगों को रास्ते में निकलने में भी परेशानी उठानी पड़ी है। नगर पालिका के द्वारा सफाई कर्मी तो तैनात है लेकिन तीन साल होने को हैं एक भी बार इस मोहल्ले में सफाई कर्मी सपाई करने नहीं आए अगर आए होते तो उन्हें इतनी परेशानी न होती। एसडीएम ने मोहल्लेवासियों को सफाई कर्मचारियों से जल्द से जल्द सफाई कराए जाने का आश्वासन दिया।