उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

परिवार नियोजन कार्यक्रमों के लिए लगातार काम करने की जरूरत : एसडी चौधरी

स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए मास्टर कोच की बैठक आयोजित

उरई/जालौन। स्वास्थ्य विभाग और पीएसआई इंडिया की ओर से मास्टर कोच की बैठक आयोजित की गई। इसमें स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शहरी स्वास्थ्य डॉ एसडी चौधरी ने स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम पर विशेष जोर देने की बात कही। उन्होंने एचएमआईएस पोर्टल पर गुणवत्तापूर्ण आंकड़ा अपलोड करने के बारें में बारे मे सभी को जानकारी दी। यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि निजी क्षेत्र के चिकित्सालय से भी आंकड़ा एचएमएस पोर्टल पर समय से अपलोड समय से करना सुनिश्चित करें।
एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ प्रेमप्रताप सिंह ने बताया कि जो भी काम किए जा रहे है,उसे दिखना भी चाहिए। इसलिए किये गए काम का दस्तावेजीकरण जरूर करें। इसमें लापरवाही न करें, और सभी की ज़िम्मेदारी भी इसके लिए तय की जाए।
पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया के प्रतिनिधि शरद श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार नियोजन और अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की बैठकें करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में भी परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इनसे प्राप्त रिपोर्ट को भी एचएमआईएस पोर्टल में अपलोड करना जरुरी है ताकि स्थिति की जानकारी से सभी अवगत रहें। इसमें जो भी कमियां आ रही है, उसे दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। उन्होंने टीसीआई इंडिया के हाई इपैक्ट प्रैक्टसेस (एचआईपी) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जिला समन्वयक शहरी स्वास्थ्य संजीव कुमार चंदेरिया ने कहा कि स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट परिवार नियोजन की अस्थायी गतिविधियों में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री का ब्योरा समय से उनके कार्यालय में उपलब्ध कराए ताकि समीक्षा की जा सके।
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह, नगरीय प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ अभिलाष, डॉ सहन बिहारी गुप्ता, डॉ गोपालजी, डीईआईसी मैनेजर रवींद्र सिंह, डीसीपीएम डॉ धर्मेंद्र कुमार, जिला परामर्शदाता मातृत्व स्वास्थ्य रुबी वर्मा, ज्ञानप्रकाश पांडेय, कल्पना राठौर, छाया देवी, शशि बघेल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.