हरदोई/रितेश मिश्रा। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संजय कश्यप, समाजवादी मुलयम सिंह यूथ बिग्रेड के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता की अगुवाई मे नगर पालिका परिषद हरदोई क्षेत्र मे व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा।
नगर के चारो तरफ सभी नालों व नालियों की सफाई करायी जाये। नालों की सफाई न होने के कारण पूरे नगर मे जलभराव होता है। जलभराव होने के कारण पूरे शहर मे गन्दगी व्याप्त है और आम जनमानस को दिक्कतोें का सामना करना पड़ रहा है। गन्दगी व्याप्त है ये नाले बीमारियों को दावत देते आ रहे है।
वार्ड नं0 12 मे नाला बनवाया जाये। मोहल्लों मे हमेशा जल भराव रहता है वार्ड नं0 12 मे नाला बनने से सरांय थोक पश्चिमी, कृष्ण नगरिया, रामनगरिया, लक्ष्मी पुरवा, कछियाना, चौहान थोक, बाबा मन्दिर, इनमे जल भराव से आम जन मानस को छुटकारा मिल जायेगा। आवारा जानवरों से पूरा नगर क्षेत्र भरा हुआ है। आये दिन जानवर किसी न किसी आम जनमानस को ठोकर मार देते है आवारा जानवरों को गौशालाओं मे पहुंचाकर इनके खाने पीने की व्यवस्था करायी जाये।
नगर पालिका के सभी पार्को का सौन्दीर्यीकरण कराया जाये। पार्को मे आवारा जानवर बैठते है और पार्को मे कूड़ा-कचरा गन्दगी व्याप्त है। पार्को मे आम जनमान के बैठने व बच्चों की खेलने की जगह होती है। लेकिन पार्को मे आवारा जानवर बैठते है इससे बहुत गन्दगी व्याप्त है बरसात के चलते बीमारी फैलने का खतरा है।
हरदोई नगर पालिका द्वारा बनाया गया म्युनिसपल बालिका इण्टर कालेज सरकुलर रोड पर लगभग तीन वर्ष से बन्द पड़ा है कालेज के चालू कराया जाये जिससे हमारी बहन-बेटियों को शिक्षा मिल सके। नगर पालिका मे बनी पानी की टंकियों की सफाई न होने के कारण नगर वासियों को दूषित पानी पीने के लिये मजबूर होना पड़ता है। जिससे तरह-तरह की बीमारियाॅं फैलने की आशंका है।
पानी की टंकियों को जल्द से जल्द सफाई करायी जाये। देश मे फैली महामारी कोरोना वायरस से बचाव व समस्त नगर वासियों की जरूरतों को देखते हुये नाला सफाई, पानी टंकियों की व शहर की सफाई कराई जाये। इस मौके पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश पाल, सुधीर गुप्ता मिन्ना, चन्द्रशेखर पाल, अजय पांडेय, सुमित कुमार झा, पंकज यादव, संजेश यादव, प्रमोद कश्यप, नरेश कश्यप, अजय यादव, सोनू गुप्ता, अजय सिंह, लालू यादव, राहुल वर्मा, राहुल गुप्ता, शिवा गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।