– हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की शाहाबाद/रितेश मिश्रा। कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने साथियों के साथ दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी इसमें सीओ और थानाध्यक्ष समेत दस पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। इस घटना पर शनिवार को पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू ने अपने सहयोगियों के साथ एक शोक सभा करके दुख व्यक्त किया गया और शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
पूर्व विधायक बब्बू ने कहा की यूपी सरकार सूबे से गुंडे-बदमाशों को भगाने का दावा कर रही है, लेकिन यह सिर्फ कहने को है। तभी तो कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को दबोचने गई पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जिसमें सीओ और थानाध्यक्ष समेत दस पुलिस कर्मियों की मौत हो गई।
यह घटना बहुत निंदनीय है। अपराधियों द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार देने से अन्य अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे। सरकार को चाहिए कि इस घटना का दोषी हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों समेत ऐसे अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराए ताकि कोई भी अपराधी जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले की हिम्मत न कर सके। साथ ही प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक ग्राफ भी चिंता का विषय है रोजाना बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोगो के मन मे भय व्याप्त है। सरकार को अपनी व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है।
सभासद लक्ष्मी त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा करने वाली जब पुलिस ही असुरक्षित है तो प्रदेश की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है प्रदेश में अराजकता का माहौल है और गुंडाराज कायम है। पूर्व विधायक के आवास पर हुई शोक सभा मे सभी ने दो मिनट का मौन धारण करके दुख व्यक्त किया। शोक सभा मे सभासद कृष्ण कुमार, संजय तिवारी, रामचन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डू, रामनिवास मिश्रा नन्हे भइया, लालू गुप्ता आदि मौजूद रहे।