हरदोई/रितेश मिश्रा। शहीद उद्यान स्थिति शहीद स्तंभ पर सपा नेताओं ने कानपुर में शहीद हुए 8 पुलिस के जवानों की आत्मा की शांति के लिए पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी।
सपा नेता संजय कश्यप व रामज्ञान गुप्ता ने सरकार से मांग की 8 शहीद पुलिसकर्मियों के दुखी व पीड़ित परिवार को एक एक करोड रुपए व घायलों को पचास हजार रुपये इलाज के लिए मुआवजा दें और साथ ही देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से यह भी मांग करता हूं कि जो यह पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं इन पुलिस के जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाए।
देश व प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है देश व प्रदेश की बीजेपी सरकार में जब जनता की सुरक्षा करने वाले ही सुरक्षित नहीं है तब आम जनता का क्या हाल होगा इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं।
इस मौके पर अशोक कुमार, रुद्र दत्त दीक्षित, एमपी सिंह, सत्यराम सिंह यादव, मलिक जी, अमरनाथ शर्मा, केसी दीक्षित, संतोष अग्निहोत्री, जितेंद्र तिवारी, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ राकेश पाल, सुधीर गुप्ता मिन्ना, प्रमोद कश्यप, नरेश कश्यप,सुमित कुमार झा, सोनू गुप्ता, राहुल पाल, अजय यादव आदि मौजूद रहे।