हरदोई/रितेश मिश्रा। शाहबाद पिहानी मार्ग के 12 किलोमीटर के टुकड़े में ग्राम आयरी व सिमोर के पास अत्यधिक मात्रा में तालाब जैसे गड्डो को भरना, पिहानी से जहानी खेडा मार्ग को अति शीघ्र मरम्मत कराने को लेकर भाकियू ने तीन सुत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा। टोडरपुर विकास खण्ड के आयरी गांव में बने इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय के जर्जर अवस्था को लेकर जिम्मेदारों के विरुद्ध जांच करते हुए विद्यायल के सौंदर्यीकरण कराने के सम्बंध में अवगत करते हुए कहा कि पिछले दो दशकों से पिहानी शाहाबाद मार्ग अपनी जर्जर हालात को लेकर चर्चा में रहा है कई सरकारें आई पर इस मार्ग की मरम्मत तक गुणवत्ता पुर्वक नही हो सकी जिस कारण मार्ग पर पड़ने बाले हजारों गावों के लोग इससे प्रभावित हो रहे है। छात्रों को जिले तक आने, किसानों को तहसील तक जाने में अन्य मार्गो का सहारा लेना पड़ता है। जब यह एक मात्र मुख्य मार्ग तहसील से जुड़े हजारों गावो को जोड़ता है जिसमे 12 किलोमीटर का टुकड़ा अति जर्जर अवस्था मे है उक्त मार्ग में ग्राम आयरी व सिमोर के पास तालाब जैसे वेहद गहरे व बड़े गड्ढे किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहे है।
पिहानी से जहानी खेडा जाने वाला मार्ग लगभग 15 किलोमीटर अति जर्जर हालत में पिछले 2 दशकों से अधिक गंभीर स्थिति में है जिसमें पिछले वर्ष लेपन कार्य हेतु लगभग 14 करोड रुपए की लागत से कार्य कराया गया लेकिन मात्र 1 महीने में ही पुनः मार की हालत ज्यों की त्यों हो गई एक ही बरसात में उक्त मार्ग पुणे गड्ढों में तब्दील हो गया है जिससे राहगीरों के व वाहनों के चलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त मार्ग कि मरम्मत कार्य हेतु अति संबंधित अधिकारियों को सूचित कर की मरम्मत का कार्य कराया जाए।
विकास खंड टोन्डरपुर के आयारी गांव में स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय कि जर्जर अवस्था को देखते हुए छात्र छात्राओं को अभिभावकों में भाई व्याप्त है विद्यालय की जर्जर स्थिति बयां करती है कि विद्यालय में बेहद अनियमितताओं के साथ समृद्ध संबंधित अधिकारी कर्मचारी व ग्राम प्रधान के द्वारा लापरवाही की गई है विद्यालय में बालिका शौचालय क्षतिग्रस्त स्थिति में है विद्यालय की बिल्डिंग वा बाउंड्री वाल टूटी हुई है विद्यालय परिसर में बड़ी-बड़ी घास खड़ी है जिससे आने वाले समय में छात्र-छात्राओं के आने वाह इस बरसात के मौसम में छात्र छात्राओं के साथ किसी दुर्घटना की अनहोनी की आशंका अभिभावकों को है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त विद्यालय को अतिशीघ्र सुंदरीकरण कराते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना व शिक्षा हेतु अच्छे अध्यापकों की नियुक्ति की जाये।
किसान नेता राहुल मिश्रा ने कहा कि आगामी 5 जुलाई तक पिहानी शाहाबाद मार्ग पर पड़ने बाले ग्राम आयरी व सिमोर के पास मार्ग पर बने तालाब नुमा गड्डो को मिट्टी रोड़ा आदि से भरकर समतलीकरण न किया गया तो भाकियू लोकतांत्रिक संग़ठन आगामी 7 जुलाई दिन मंगलवार को किसानों के साथ मिलकर उक्त मार्ग पर धान की पौध रोपित करते हुए धरना प्रदर्शन को विवश होगा साथ ही सामूहिक रूप से प्रदर्शन को भुख हड़ताल में परिवर्तित करने को विवश होगा। इस मौके पर सत्यवीर सिंह रिंकु, अमिताभ सिंह, मनीष सिंह, मनोज कुमार, सुशील सिंह सुनील तिवारी, रामुसिंह, प्रेमपाल, राजवीर आदि मौजूद रहे।