उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराजनीतिहरदोई

समाजवादी पार्टी के पदधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की हत्या के विरोध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हरदोई/रितेश मिश्रा। शहीद उद्धान में शहीद पुलिस कर्मियों को पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने बताया कि ज्ञापन देकर राज्यपाल से मांग की गई है कि महामहीम राज्यपाल प्रदेश की बीजेपी सरकार को निर्देशित करे कि कानपुर में शहीद पुलिस कर्मियों के दु:खी व पीड़ित परिवार को सरकार 1-1 करोड़ रुपये व घायलों को 50 – 50 हजार रुपये का मुआवजा दे।
सपा जिलाध्यक्ष जीतू वर्मा पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी जंगलराज से आतंकराज की तरफ बढ़ चुकी है उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार हर मुद्दे पर एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने में पूर्णतया असफल हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में जब जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो इसी से आम जनता के हालत का अन्दाजा लगाया जा सकता है।
श्री जीतू वर्मा पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 3 साल 3 महीने की बीजेपी सरकार में 36 पुलिस कर्मियों की हत्या की जा चुकी है। 26 वकीलों व अनगिनत सपा के नेताओं कार्यकर्ताओं सहित, बसपा, कांग्रेस, बीजेपी के नेताओं की हत्या की जा चुकी है। अभी तक इनके परिवारों को न्याय नहीं मिल सका है।
श्री जीतू वर्मा पटेल ने कहा कि बीजेपी सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं बीजेपी सरकार फर्जी इनकाउंटर करा रही है जो वास्तविक में अपराधी हैं उन्हे सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू, अमित सिंह मीतू , नीरज अवस्थी, प्रशांत मिश्रा, रियाशत खां, सतेन्द्र यादव सत्या, सूरज वर्मा, परिवेश श्रीवास्त कुक्कू अभिनव राजपूत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button