– कोरोना से बचाव पर लापरवाही बरतने पर पीएम ने जताई थी चिंता कानपुर (न्यूज़ एजेंसी) अनलाँक-2 के नियम बुधवार से लागू हो गये। प्रधानमन्त्री मोदी ने मंगलवार शाम अपने संबोधन में लाँकडाऊन खत्म होने के बाद कोरोना से बचाव पर लापरवाही बरतने पर चिंता जताई थी। चिंता की पुष्टि शहर के बाजार कर रहे है। थोक और फुटकर बाजारों में लापरवाही चरम सीमा पर है। लोग बिना मास्क के,बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लक्ष्मण रेखा के बाहर घूम रहे है। शहर में छोटी-छोटी फल और सब्जी मंडिया लगने लगी है, लोग खुले आम भारी भीड़ के बीच सामान खरीद रहे है। लोगों को इस बात की कतई परवाह नहीं है कि,उनकी जरा सी नादानी से उन्हें कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
पीएम की चिंता जायज़ है। नयागंज किराना बाजार, कलक्टरगंज गल्ला मार्केट, नौघडा, एक्सप्रेस रोड में दिन में कई बार जाम लगता है। कंधे से कन्धा रगडकर लोग चलते है। यही स्थिति शिवाला, पी रोड, सीसामउ, गुमटी, कल्याणपुर, लाल बंगला जैसे फुटकर बाजारों की भी है। चाट, बताशे, पकोड़ी के ठेले में खाते लोग, करोना को न्योता दे रहे है नयागंज किराना बाजार में 250 किलोमीटर के दायरे में जिलो के व्यापारी आते है। करीब पांच से आठ हज़ार से ज्यादा लोग प्रतिदिन बाजार आ रहे है। सोशल डिस्टेंसिंग टूटा तो किराना मर्चेंट एसोसिएशन ने दलाल और दुकानदार दोनों पर जुर्माना करने की मशक्कत की। लेकिन इसका कुछ असर नहीं हुआ। मनीराम बगिया बाजार के भी व्यापार संगठन ने भी भीड़ और लापरवाही को खत्म करने का कदम उठाया। मजदूरों की भीड़ कम करने और लोडरो का प्रवेश रोका गया इसके बाद भी यहाँ लोग बिना मास्क घूमते नजर आये।