– आयुध निर्माणी में बन रहे उत्पादों की सराहना की कानपुर। आयुध पैराशूट निर्माणी (ओपीएफ) कानपुर में सेन्ट्रल आर्डनेन्स डिपो के कमांडेंट ब्रिगेडियर सौरभ सिन्हा ने ओपीएफ में बन रहे उत्पादों तथा प्रदर्शनी कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्रिगेडियर सिन्हा ने कहा आज के बदलते परिवेश में ओपीएफ के उत्पाद और अधिक प्रासंगिक हो गये हैं।
आयुध पैराशूट निर्माणी में बुधवार को सीओडी के कमाण्डेन्ट ब्रिगेडियर सौरभ सिन्हा का स्वागत किया गया। उन्होंने ओपीएफ के प्रदर्शनी कक्ष का निरीक्षण किया और निर्माणी में बन रहे उत्पादों की सराहना की। पैराशूट उत्पादन से जुड़ी उत्पादनशालाओं, विभिन्न अनुभागों तथा निर्माणी की वस्त्र परीक्षण प्रयोगशाला (लैब) में चल रही गतिविधियों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। इसके बाद फ्लोट अनुभाग में उत्पादन कार्यों को देखा और सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ओपीएफ के उत्पादों की गुणवत्ता बेहद प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर निर्माणी के महाप्रबंधक डीके बंगोत्रा ने कहा कि इस विकट समय में भी निर्माणी की टीम गुणवत्ता तथा सम्पूर्ण मनोयोग से उत्पादन में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड.19 के इस दौर में भी अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुये ओपीएफ ने पीपीई किट का उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस प्रकार के सामाजिक दायित्वों को लेकर हम हमेशा प्रतिबद्ध हैं और रहेंगे।