‘साइबर शिक्षा से साइबर सुरक्षा’ पर नाटक के जरिये छात्र छात्राओं को किया जागरूक

कोंच (पीडी रिछारिया) नगर के एसआरपी इंटर कॉलिज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को उत्तर प्रदेश साइबर पुलिस द्वारा एक नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किया गया। साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी जैसे अन्य साइबर अपराधों की लगातार सामने आ रहीं घटनाओं को लेकर उक्त विशेष अभियान शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत ‘क्विक हील फाउंडेशन एवं ‘उत्तर प्रदेश साइबर पुलिस’ के संयुक्त तत्वावधान में एसआरपी इंटर कॉलिज में छात्र छात्राओं के बीच ‘साइबर शिक्षा से साइबर सुरक्षा’ विषयक नुक्कड नाटक किया गया। छह सदस्यीय नाटक कलाकारों की टीम ने नुक्कड नाटक के जरिये कलात्मक तरीके से नाटक प्रस्तुत करते हुए छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों, अभिभावकों व आमजनों को साइबर ठगी के प्रति जागरूक किया।
नाटक कलाकारों ने जागरूक करते हुए कहा कि मोबाइल पर आने वाली ओटीपी, पेन कार्ड संख्या, आधार कार्ड संख्या, बैंक खाता संख्या सहित अन्य व्यक्तिगत जानकारी किसी भी व्यक्ति से शेयर न करें और सोशल मीडिया की अपनी मर्यादा न लांघ कर सोशल मीडिया का सही तरीके से उपयोग करें। ऑनलाइन शॉपिंग ठगी, लोन के नाम पर ठगी से बचने के लिए सतर्कता बरतनी जरुरी है। उन्होंने कहा कि साइबर पुलिस की टीमें ऐसे अपराधों को रोकने और संबंधित अपराधियों की धरपकड़ करने के काम में संलग्न हैं लेकिन हम सभी सामान्य लोग भी जागरूक होकर ऐसे अपराधों में गुणात्मक कमी ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि कि जागरूकता अभियान पखबाड़े भर चलेगा। इस दौरान प्रधानाचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं समेत छात्र छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।