क्षेत्रीय विधायक ने कोविड टीकाकरण को लेकर मेगा कैम्प का किया उद्घाटन

कोंच (पीडी रिछारिया) आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड टीके की मुफ्त एहतियाती डोज को लेकर शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को और अधिक गति देने के लिए 7 अगस्त रविवार को मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। कोंच नगर में सीएचसी समेत कुल 7 अलग अलग स्थानों पर कैम्प लगाया गया। क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने सीएचसी में मेगा कैम्प का फीता काटकर उद्घाटन किया।
सीएचसी में आयोजित मेगा कैम्प का उद्घाटन कर खुद भी बूस्टर डोज लगवाते हुए विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार निरंतर प्रयत्नशील है और इस संक्रमण को हराने के लिए सभी लोग एकजुटता दिखाते हुए आगे बढ़े और निःशुल्क रूप से डोज अवश्य लगवाएं। विधायक ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में इस संक्रमण को हराने के लिए हम सभी लोगों को संकल्प के साथ सरकार की गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। सीएचसी समेत अर्बन अस्पताल बजरिया, अन्नपूर्णा मंदिर ब्लॉक कॉलनी, बड़ी माता मंदिर के समीप, भुजंरया चौराहा, ठाकुर बाबा मंदिर गोखलेनगर, सुभाष नगर स्थित पत्रकार अंजनी श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित किये गये मेगा कैम्प में कोविड की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। मेगा कैम्प की व्यवस्थाओं में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश बरदिया के निर्देशन में सभी स्वास्थ्य कर्मी संलग्न रहे। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा, ऋतिक खरे, सौरभ पुरवार आदि भाजपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।