मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने हेतु लगाए गये कैम्प

कोंच (पीडी रिछारिया) मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए रविवार को बीएलओ ने नगर के 10 स्थानों पर कैम्प लगाकर मतदाताओं के पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने का काम किया।
तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति के निर्देशन में नगर के प्राथमिक विद्यालय इंद्रा कन्या, अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलिज, नाथूराम बालिका इंटर कॉलिज, कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलिज, सेठ वृंदावन इंटर कॉलिज, एसआरपी इंटर कॉलिज व तहसील कार्यालय पर बीएलओ द्वारा कैम्प लगाकर लोगों के मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने का काम किया गया। उक्त कैम्प विकास खण्ड कोंच व विकास खण्ड नदीगांव के अलग अलग स्थानों पर आयोजित किये गए। तहसीलदार ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से ऑनलाइन गरुण एप के माध्यम से जोड़ा जा रहा है और ऑफलाइन रूप से फॉर्म संख्या 6(ख) भरकर जोड़ा जाएगा। वहीं तहसीलदार ने आयोजित किये गये कैम्पों का मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए बीएलओ की उपस्थिति जांची। कैम्प की व्यवस्थाओं में बीएलओ प्रभुदयाल, मोनिका पाटकार, कमलकिशोर, अखिलेश आदि संलग्न रहे।