छापा मारकर दुकानों से पकड़ी प्रतिबंधित पॉलिथीन

कोंच (पीडी रिछारिया) न्यायालय सहित शासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन का लगातार दुकानों पर प्रयोग होता देख नगर पालिका प्रशासन द्वारा शनिवार की देर शाम नगर की कई दुकानों पर छापामारी कार्यवाही की गई। उक्त छापामार कार्यवाही में 4 दुकानों पर पॉलिथीन पकड़ी गई जिनसे नियमानुसार जुर्माना वसूला गया।
नगर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरीशंकर पटेल ने पालिका कर्मियों के साथ नगर के बजरिया इलाके में खुली दुकानों पर छापा मारकर अलग अलग कुल 4 दुकानों में रखी हुईं पाई गईं पॉलीथिन को लेकर एक दुकानदार से 1 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जबकि शेष 3 अन्य दुकानदारों को नोटिस थमाते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी दुकान पर पॉलीथिन का प्रयोग नहीं होना चाहिए और अगर कोई दुकानदार पॉलीथिन का प्रयोग करते हुए पकड़ा जाएगा तो उस दुकानदार के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।