लगातार हो रही बारिश से मौसम में हुई ठंडक, बच्चों में बढ़ा खांसी जुखाम का खतरा

कोंच (पीडी रिछारिया) शनिवार की शाम कुछ समय के लिए हल्की बारिश होने के बाद रविवार की सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर करीब 2 बजे तक लगातार 6 घंटे तेज बारिश होने से नगर क्षेत्र में एकाएक मौसम में ठंडक हो गई जिसके चलते उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत पहुंची। बारिश से हुई ठंडक के कारण घरों में चलने वाले कूलर एसी भी बंद हो गये। बाजार में भी पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा और फुटवियर, गारमेंट्स, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की अधिकांश दुकानें बंद देखी गईं, जो थोड़ी बहुत दुकानें खुलीं हुईं रहीं उन दुकानों पर ग्राहकों की उपस्थिति नदारद रही। लगातार तेज बारिश होने से खरीफ फसलों के तहत तिली, मूंग, उड़द, सोयाबीन, मूंगफली जैसी फसलों को खेत में पानी अधिक भर जाने से नुकसान होता हुआ दिखाई दे रहा है और अगर अगले कुछ दिन इसी प्रकार से बारिश होती रही तो ये फसलें बर्बाद भी हो सकती हैं जिसको देखते हुए किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। वहीं दूसरी ओर उमस भरी गर्मी के बीच एकाएक ठंडक हो जाने से छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार चल रहे लोगों में खांसी, जुखाम, उल्टी, दस्त का भी खतरा बढ़ गया है। नगर में बच्चों के लिए संचालित बात्सल्य अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ उपेन्द्र निरंजन ने कहा है कि उमस भरी गर्मी के बीच अचानक ठंडक होने से बच्चों की देखभाल करना बेहद जरूरी है। बच्चों को ठंडी हवा व ठंडे भोजन से दूर रखना आवश्यक है। अधिक समय तक बच्चों को ठंडे पानी से स्नान नहीं कराना चाहिए और हाफ कपड़ों के बजाय फुल कपड़े पहनाएं। कूलर ऐसी की अपेक्षा पंखे की हवा ही काफी है। डॉ उपेंद्र ने कहा कि गरम ताजा व सादा भोजन ही बच्चों को दें। जरा सा भी स्वास्थ्य बिगड़ने पर तत्काल अपने चिकित्सक से सलाह लेकर ही दवा दें।