सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कोरोना की बूस्टर डोज केेंद्र का किया शुभारंभ

जालौन (ब्रजेश उदैनियाँ) सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे सदर विधायक, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरीपुरा में कोरोना का प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष द्वारा फीता काटकर किया गया। आज नगर में वैक्सीनेशन 8 स्थानों पर किया गया। इस दौरान सभी केंद्रो पर लगभग 250 डोजे लगाई गयी। प्रभारी चिकित्सकाधिकारी डॉ. कपिल देव गुप्ता भी मौजूद रहे।
डॉ. कपिल देव गुप्ता की देखरेख मे कोरोना की प्रिकाशन बूस्टर डोज नगर के आठ स्थानो पर लगाई गयी। जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सदर विधायक गौरीशंकर ने फीता काट कर तो नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना की प्रिकाशन डोज का भाजपा नगर अध्यक्ष ने विधिवत फीता काट कर शुभारम्भ किया। प्रभारी चिकित्सकाधिकारी डॉ० के डी गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि नगर मे सभी आठ केन्द्रों पर लगभग 250 डोजे लगाई गयी। डॉ० सहन विहारी गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि नगर आठ स्थानो पर वैक्सीनेशन किया गया। जिसमे आठ टीम गठित की गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरीपुरा, काशीनाथ, खंडेराव, हिरदेशाय, दलालन, शाहगंज, मुरली मनोहर में कोरोना की डोज लगाई गयी।