उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

पत्रकारिता गरीबों के दुख दर्द की आवाज एवं निर्भय होकर करनी चाहिए – अनिल शर्मा

जालौन। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल शर्मा ने आज जालौन नगर के मोहल्ला चौधरयाना में स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में रेल वॉच के तहसील कार्यालय के उद्घाटन किया।
समारोह में अध्यक्षता करते हुए बोले श्री शर्मा ने कहा कि पत्रकारों को मन वचन और कर्म से पत्रकारिता में पीड़ितों के प्रति समर्पित होना चाहिए। यंग भारत के प्रधान संपादक एवं श्रमजीवी पंजीकृत के प्रदेश महासचिव संजय श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र में विधायिका कार्यपालिका और न्यायपालिका ने अधिकारों का बटवारा हो गया है और लोकतंत्र में मीडिया को चौथे स्तंभ का झुनझुना पकड़ा दिया गया है। लेकिन अभाव में रहने के बावजूद भी मीडिया सबसे पहले जनता को जिला प्रदेश और देश के घटनाओं के बारे में जानकारी देता है। जबकि जिन की जिम्मेदारी वे अक्सर इन कामों में मीडिया से पीछे रह जाते हैं उपजा के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अरविंद द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों को निर्भय होकर काम करना चाहिए उन्हें गरीबों के दुख दर्द की आवाज बनना चाहिए यही असली पत्रकारिता है जिसका अक्सर अभाव दिखता है यंग भारत के संपादक डॉ राकेश द्विवेदी ने कहाकि पत्रकारों को अधिकारियों एवं नेताओं के पीछे नहीं बल्कि खबरों के पीछे दौड़ना चाहिए वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र  पाटकार ने कहा कि जो समाज के दुश्मन शांति के दुश्मन राष्ट्र के दुश्मन हैं उनके खिलाफ पत्रकारों को ऐसा लिखना चाहिए कि उनके पैरों के नीचे धरती दहल जाए श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत शर्मा ने कहा कि नए पत्रकारों को पत्रकारिता कैसे की जाएइसके लिए समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम कराए जाने चाहिए ताकि नई प्रतिभाओं को तराशा जा सके। यंग भारत के जालौन तहसील प्रभारी भगवती मिश्रा ने कहा की अच्छी पत्रकारिता का योगदान जिले के पत्रकारों को हमेशा मिलता रहेगा भाजपा नेता वाचस्पति मिश्रा ने कहा की रिकॉर्ड में जालौन जिला दर्ज है लेकिन सारी विकास योजनाएं केंद्र व प्रदेश सरकार की जनपद मुख्यालय उरई में शिफ्ट हो जाती हैं जालौन उपेक्षित रह जाता है सरकारों को चाहिए की जालौन जिले के नाम को सार्थक करते हुए यहां विकास योजनाओं को प्राथमिकता से देना चाहिए। मटर बीजों के प्रमुख व्यापारी राजू महेश्वरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की एक जिला एक उत्पाद योजना मैं सरकार ने कालपी के हाथ कागज उद्योग को ले रखा है जिसमें उतना विकास नहीं हो रहा है जबकि जालौन देश देश और दुनिया में मटर के लिए प्रसिद्ध है इसलिए से मटर का हब कहा जाता है उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की की मटर के बीज को एक जिला एक उत्पाद में लिया जाना चाहिए समाजसेवी के सी पाठकार ने कहा कि जब जालौन जिला है तो फिर उरई विकास प्राधिकरण का नाम जालौन उरई विकास प्राधिकरण क्यों नहीं होना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार अचल शर्मा ने कहा कि पत्रकारों का असली हथियार उसकी सत्यता से भरी हुई तथ्यपरक खबर ही होती है इस अवसर पर इंफोपार्क के प्रबंध निदेशक अभय द्विवेदी, डॉ अंकुर शुक्ला, पत्रकार आलोक खन्ना, विकास गुप्ता, सुधीर राणा, बृजेश उदैनिया, राकेश प्रजापति, कौशल किशोर श्रीवास्तव, देवेश सोनी, राजेंद्र बाथम ,आशुतोष उपाध्याय, महेश श्रीवास्तव, राजेश याज्ञिक, रोहित तिवारी, अमित समाधिया, प्रदीप सक्सेना, मोहर सिंह यादव, महेंद्र सिंह राजावत, सतीश सिंह पेक्स के प्रदेश संयोजक, प्रिंस बाबा, महेश सोनी, राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष शिवम मिश्रा बुंदेलखंड प्रवक्ता सत्यनारायण मिश्रा रामायणी प्रोफेसर श्रवण कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन केसी पाठ करने तथा अध्यक्षता रेलवेज के प्रधान संपादक अनिल शर्मा ने की तथा सभी का आभार जालौन तहसील के रेलवॉच के प्रभारी भानु प्रकाश बादल ने किया। इसके बाद भानु प्रकाश बादल, के सी पाठकार, शिवम मिश्रा, भगवती मिश्रा, सत्यनारायण मिश्रा, रामायणी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव ने अतिथियों के साथ फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button