अंतिम दिन कोंच व नदीगांव में प्रधान के 307 व बीडीसी के 241 पर्चे भरे गए

– पुलिस की कड़ाई के चलते ब्लॉक परिसर में नहीं घुस पाए प्रत्याशियों के समर्थक
– कोंच और नदीगांव ब्लॉकों में आखिरी दिन ढीली रहीं नामांकन की सरगर्मियां
कोंच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गुरुवार को नामांकन के आखिरी दिन पहले दिन के मुकाबले सरगर्मियां काफी ढीली दिखीं। कोंच एवं नदीगांव ब्लॉकों में बचे हुए प्रत्याशियों ने नामांकन किए। पुलिस की सख्ती के चलते प्रत्याशियों के समर्थक ब्लॉक परिसर में नहीं घुस सके जिससे वहां काफी राहत दिखी और प्रत्याशी आराम से अपने पर्चे दाखिल करते रहे।
आज भी प्रधान और बीडीसी के पर्चे खूब दाखिल हुए। जबकि प्रधानी लड़ रहे लोग अपनी संभावित आगामी कैबिनेट पूरी करने की कवायद में जबर्दस्ती घरों से निकाल कर लाए गए लोगों की अनिक्षा के बाबजूद ग्राम सदस्यों के नामांकन कराते देखे गए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन होने के कारण हालांकि प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी वाहनों में भर कर ब्लॉक कार्यालयों तक आए थे लेकिन पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें परिसर के अंदर नहीं फटकने दिया जिसके चलते वे सड़क किनारे की दुकानों के आगे बने टिन शैडों में फट्टे डाले जमे रहे। नदीगांव विकास खंड में गुरुवार को प्रधान पद के लिए 166 तथा बीडीसी के 159 नामांकन दाखिल किए गए जबकि ग्राम सदस्यों के 495 पर्चे भरे गए। कोंच ब्लॉक में प्रधान के 141, बीडीसी के 82 तथा ग्राम सदस्यों के 325 पर्चे दाखिल हुए।
18 को मिलेंगे चुनाव निशान –
गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है, 16 और 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 18 अप्रैल को सुबह 8 से अपरान्ह 3 बजे तक नाम बापिसी होगी। 3 बजे से प्रत्याशियों को चुनाव निशानों का वितरण किया जाएगा। कोंच ब्लॉक में पोलिंग पार्टियां एसआरपी इंटर कॉलेज से रवाना होंगी।