छिटपुट वाद विवादों के बीच शांतिपूर्ण निपटा पंचायती चुनाव

टड़ियावां/हरदोई। विकास खण्ड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया शासन व प्रशासन द्वारा निर्धारित समय के अनुसार गुरुवार की सुबह 7 बजे शांतिपूर्ण माहौल में प्रारम्भ हुई। पूरे क्षेत्र में सारे प्रतिष्ठान व आवश्यक कार्य बन्द कर मतदाता मतदान में मशगूल रहे। पूरे क्षेत्र में एक उत्सव का माहौल रहा। सुबह से ही धीमी गती से शुरू होकर शाम तक मतदान केन्द्रों पर लम्बी लम्बी कतारें लगी रही। तेज धूप की परवाह न कर मतदाता भरी दोपहर में भी मतदान के लिए उत्साहित रहे। प्रशासन भी क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर चाक चौबंद रहा।
आलाधिकारियों सहित स्थानीय पुलिस पूरे क्षेत्र में भृमणशील रहकर व्यवस्था का जायजा लेती रही। प्रभारी निरीक्षक राय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम हर जगह मुश्तैद रही। इस दौरान प्रधान प्रत्याशियों द्वारा अधिक से अधिक वोट डलवाने के लिए मतदाताओं के लिए वाहनों व उनके जलपान की भी व्यवस्था की गई। इस दौरान युवा मतदाताओं में मतदान करने को लेकर खासा उत्साह रहा।वहीं बुजुर्ग महिला व पुरुषों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी बीच हरिहरपुर, सारीपुर छ्छेटा व सिकरोहरी में कुछ अराजकतत्वों द्वारा मतदान में बाधा डालने का प्रयास किया गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शरारती तत्वों को खदेड़ कर व्यवस्था को सुधारा। प्रशासन की सक्रियता के चलते समूचे क्षेत्र में मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली। जिसके लिए क्षेत्रीय जनता ने शासन व प्रशासन की सराहना की। इसके साथ ही मतदाता सूची में व्यापक अनियमितताओं के कारण मतदाता अपने मताधिकार से वंचित भी रहे। जिसके लिए मताधिकार से वंचित मतदाताओं में मायूसी के साथ वेदना व आक्रोश भी दिखा।