कोंच/जालौन। कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर में कतिपय दबंगों से ली गई सौदा के पैसे जब दुकानदार ने मांगे तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए उसकी इतनी पिटाई की कि उसका हाथ ही टूट गया। रवीन्द्र पुत्र हरिओम ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी कुशवाहा लॉज के पास चाय समोसा, अंडा आदि की दुकान है। शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे सुरेन्द्र कुशवाहा उसकी दुकान पर आया और उससे आमलेट बनाने को कहा। उसने आमलेट खाया, सिगरेट पी और गुटखा लेकर चलने लगा तो उसने सौदा के पैसे मांगे जिस पर सुरेन्द्र उसे गंदी गंदी गालियां देने लगा और बोला कि वह पैसे नहीं देगा और अपने घर चला गया। वहां से अपने कई साथियों को लेकर आया और लाठी डंडों तथा सरिया से उस पर हमला बोल दिया जिससे उसका हाथ टूट गया। शोर सुन कर उसकी पत्नी तथा आस-पास के लोगों ने उसे बचाया। जाते जाते हमलावर धमकी भी दे गए कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगेे। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।