उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसधर्म-आस्थाबड़ी खबर

बमबम भोले और हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजे शिवालय, अभिषेक के लिए उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

कोंच/जालौनमहाशिव रात्रि पर्व पर शनिवार को नगर व क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों और मठों में भगवान भूतनाथ की बिशेष पूजा अर्चना की गई। कई जगह अखंड रामायण पाठ के आयोजन हुए और शिवालयों में रुद्राभिषेक के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

भगवान आशुतोष शिव और आदि शक्ति मां पार्वती के पावन परिणयोत्सव का महान पर्व महा शिवरात्रि शनिवार को श्रद्घा और भक्ति के साथ मनाया गया। नईबस्ती स्थित सिद्घेश्वर मंदिर में आज अलस्सुबह से ही जलाभिषेक का सिलसिला प्रारंभ हो गया था, महिलाओं ने बड़ी संख्या में भगवान शिव की अर्चना कर बेलपत्र, धतूरे और आक से भूतभावन का पूजन किया। चंदकुआ स्थित भूतेश्वर मंदिर पर भी जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के बाद हवन पूजन और दर्शन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।

मारकंडेयश्वर महाराज के मंदिर में भगवान भूतभावन का अभिषेक मंदिर ट्रस्ट के रामशरण अग्रवाल मोंठ वाले, कमलापति अग्रवाल झल्लू, चंद्रप्रकाश गोयल आदि के द्वारा संपन्न हुआ, बाद में प्रसाद वितरित किया गया। शाम को मेले में सैकड़ों दर्शनार्थी दर्शनों के लिए पहुंचे। हरिश्चंद्र तिवारी ने अपने शाला स्थित शंकर भगवान के मंदिर में रुद्राभिषेक किया, इस दौरान ब्रजनंदन तिवारी, रमेश तिवारी, कृष्णकांत, पूर्व सभासद राघवेंद्र, प्रसून, अनुज तिवारी आदि भी मौजूद रहे। कोतवाली स्थित सिद्घेश्वर मंदिर पर भी भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया गया।

महाकालेश्वर मंदिर नायक के मठ, बक्सेश्वर महादेव मंदिर, झलेश्वर, पठेश्वर, पीपलेश्वर आदि मंदिरों में भी रामायण पाठ सहित कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। गल्ला मंडी स्थित बलखंडेश्वर शंकरजी मंदिर, भगतजी की बगिया में सर्वेश्वर मंदिर पर भी शिवरात्रि के कार्यक्रम हुए। उधर, नदीगांव में प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर व पीपलेश्वर मंदिर पर भी शिव भक्तों की भीड़ दर्शनार्थ उमड़ी। नगर में जगह जगह अखंड रामायण, कीर्तन व भंडारे हुए एवं प्रसाद बांटा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button