उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
लापता युवक अभी भी बेसुराग, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट

कोंच/जालौन। किसी काम से घर से निकला युवक जब वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोज में जुट गए लेकिन युवक चौबीस घंटे बाद भी बेसुराग है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
मोहल्ला जयप्रकाश नगर निवासी अवधबिहारी तिवारी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका 27 वर्षीय पुत्र सोनू शुक्रवार को किसी काम की कहकर और एक घंटे में ही वापस आने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं आया तो उसकी खोजबीन की गई लेकिन अब तक उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका है। पिता अवधबिहारी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से गुमशुदगी दर्ज कर बेटे की सकुशल बरामदगी किए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवक की खोजबीन शुरू कर दी है।