बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

कोंच। बस स्टैंड स्थित जिपं सदस्य प्रत्याशी गीता देवी के चुनाव कार्यालय एवं गांधी नगर में बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई। बस स्टैंड के पास आयोजित जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीन दयाल काका ने की, जबकि सपा नेता सरनाम सिंह यादव एडवोकेट व जाहर सिंह कुशवाहा विशिष्ट अतिथियों में शुमार रहे। अतिथियों ने अंबेडकर व अन्य महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया। गीता देवी और उनके पति रामशरण कुशवाहा एडवोकेट ने अतिथियों का स्वागत किया।
आप जिलाध्यक्ष दीनदयाल काका व जन अधिकार पार्टी के सोहनलाल ने बाबा साहब के कृत कार्यों पर प्रकाश डाला। गीता देवी ने कहा कि जब पिछड़े क्षेत्रों में विकास की गंगा बहेगी तभी बाबा साहब का सपना पूरा होगा। संचालन डॉ. मृदुल दांतरे ने किया। इस दौरान रामकिशोर खरे, केशवदास, विक्रम सिंह यादव, चतुर्भुज अग्रवाल, शिवम, मकसूद, प्रेम चौधरी, कन्हैयालाल कुशवाहा, हरिश्चंद्र तिवारी लौना, बृजमोहन झा, प्रेम नारायण कुशवाहा, मनमोहन दीक्षित, राधेकृष्ण तूमरा, प्रेम नारायण, ठाकुरदास अहिरवार, मनोज कुशवाहा बरोदा, अंकित कुशवाहा, अमित कुशवाहा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा, जितेंद्र कुमार सुनायां, हरेंद्रसिंह कुशवाहा, जबरसिंह राजपूत सुनायां, पूर्व सभासद असित कुशवाहा, सज्जन कुमार वर्मा, राममिलन कुशवाहा सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।
डॉ. बीआर अंबेडकर सामाजिक समिति के तत्वाधान में गांधी नगर स्थित डीडी अहिरवार के हाता में अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जुटे अंबेडकर के अनुयायियों ने बाबा साहब सहित अन्य महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। वक्ताओं ने बाबा साहब को युग पुरुष बताते हुए कहा कि उन्होंने भारत के दलित और दबे कुचले लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने और समता मूलक समाज की स्थापना के पवित्र ध्येय के साथ भारतीय संविधान में जो प्रावधान किए उनके प्रकाश से हमारा समाज आलोकित है। इस दौरान जितेंद्र राय, ओमप्रकाश, रवींद्र नाथ, दीनदयाल बाबूजी, सूर्यकुमार, ब्रजभूषण बाबूजी, सर्वेश कुमार, नरेश रजक, राजाबाबू, अवधेश शर्मा, मनोज, शिवशंकर, राजमोहन, मुन्नालाल, बंशी, उदयराज, रमाकांत कंते, मोहनलाल, चुन्ना, देशराज, बड़े लला, माता प्रसाद, कन्हैया, लखन, सुनील आदि मौजूद रहे।