एनएसएस युवाओं को अच्छे चरित्र निर्माण का अवसर प्रदान करती है – श्रवण कुमार

जगम्मनपुर। पंडित परशुराम द्विवेदी पीजी कॉलेज जगम्मनपुर जालौन के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वाधान में आज से सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महा विद्यालय प्रबंधक श्रवण कुमार द्विवेदी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजा भैया दीक्षित ने मां सरस्वती और युवाओं के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्रा शिवानी वर्मा और डोली के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी अग्निवेश चतुर्वेदी द्वारा अतिथि परिचय और स्वागत के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देकर सात दिवसीय शिविर की पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रवण कुमार द्विवेदी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्रीय सेवा योजना शिक्षा के साथ समाज में युवाओं को अच्छे चरित्र निर्माण का अवसर प्रदान करती हैं इसलिए छात्र इस कार्यक्रम को केवल औपचारिकता से नहीं बल्कि अपने जीवन में इससे कुछ सीख कर समाज समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री राजा भैया दीक्षित ने युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश देकर समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने का आवाहन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय की प्रवक्ता देवेंद्र पांडे, विवेक सिंह, मोहम्मद जावेद, राज किशोर त्रिपाठी, शशिकांत चतुर्वेदी अमर सिंह, मुलायम सिंह ने भी स्वयं सेवकों को संबोधित किया। इस अवसर पर छात्र महेंद्र मायल करन सिंह चौहान शरद चौहान अखिलेश मीणा आदि ने भी अपने विचारों को प्रकट किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आशीष पांडे दीपू सिंह आशू, गुड्डू द्विवेदी विपिन कुमार नीलम राठौर आदि मौजूद रहे।