उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

पूर्व विधायक ने विकास खण्ड महेवा के ग्राम सभाओं में लगायी जन चौपाल

कालपी। कालपी तहसील क्षेत्र के महेवा विकास खण्ड की केवट पटटी की ग्राम सभाओं में पूर्व भाजपा विधायक ने मण्डल अध्यक्ष की मौजूदगी में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा प्रदेश की योगी सरकार व केन्द्र की मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
पार्टी नेत्तृत्व के निर्देश पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ० अरूण मेहरोत्रा ने शुक्रवार को यमुना पट्टी के ग्राम देवकली, हीरापुर, मैनूपुर व कीरतपुर आदि ग्राम सभाओं में आयोजित जन चौपाल में सबसे पहले पार्टी के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया। इसके उपरांत उपस्थिति ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना तथा केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा कहा कि देश ने जो तरक्की की लह मोदी जी की देन है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की उज्जवला योजना तथा धारा 370, सीएए व तीन तलाक तथा अयोध्या में भव्य मन्दिर निर्माण सरकार के ऐतिहासिक कदम है। इस दौरान उमाशंकर निषाद, रामजी रामसखा, कढोरे निषाद मदरालालपुर, रामजीत कुशवाहा कीरतपुर, रणजीत कठेरिया, राजेन्द्र, जगदेव, रघुवीर सहाय, अशोक निषाद, रामस्वरूप कोटेदार, भग्गूलाल, रामसिंह निषाद, अनुराग आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button