उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
भाजपाईयों ने अलाव व कंबल की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा पत्र

जालौन (बृजेश उदैनिया) भाजपा नगर इकाई ने शीत लहर बढ़ने पर नगर में चिन्हित स्थानों पर अलाव तथा गरीब बेसहारों को कंबल वितरण किये जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा।
भाजपा नगर इकाई के अध्यक्ष अभय राजावत, सोनू चौहान, लक्ष्मीकांत शाक्य सुलह अधिकारी, कुंवर सिंह सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपते हुये कहा कि बदलते मौसम के साथ अब शीत लहर भी शुरु हो गयी ऐसे में लोगों को इस सर्द हवाओ से बचने के लिये अलाव तथा कंबल की आवश्यकता पड़ने लगी है। नगर पालिका द्वारा पूर्व में चिन्हित स्थानों पर अलाव लगवाये जाने का आदेश जारी करें तथा गरीब बेसहारों को कंबल वितरित कर इन सर्द हवाओं से बचाव किया जाये बताते चले कि नगर पालिका द्वारा दो दिन पूर्व ही नगर मे 23 स्थानों पर अलाव लगवाना शुरु कर दिया गया है।