महिला से छेड़खानी व मारपीट को लेकर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कालपी। नगर में विवाहिता महिला के साथ छेड़खानी करने तथा मारपीट की घटना को लेकर पीडि़त की तहरीर पर कालपी कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामला दो वर्गों के बीच का होने के कारण अपर पुलिस अधीक्षक ने कालपी कोतवाली में कैंप कर आलाधिकारियों से घटना की हकीकत जानी तथा विवादित स्थल पर पुलिस उपाधीक्षक कोंच व बड़ी संख्या में फोर्स लगा दिया गया। फिलहाल मामला शांत है।
नगर के हरीगंज निवासिनी पीडि़ता श्यामकली पत्नी दयाल निषाद ने शुक्रवार की देर रात कोतवाली कालपी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अवगत कराया कि नगर पालिका परिषद के द्वारा स्वीकृत की गई कालोनी का वह सुभान गुंडा मस्जिद के समीप अपनी जगह में निर्माण कर रही थी। उसी समय महमूदपुरा निवासी जावेद एवं कागजीपुरा निवासी शाकिर पुत्र हैदर समेत दोनों लोग आकर कालोनी बनाने के लिए मना करने लगे। इसमें पुलिस ने आकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया। वह अपने आवास निर्माण के खातिर अभिलेखों को लेकर कोतवाली जा रही थी उसी समय रास्ते में उक्त दोनों लोगों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट तथा छेडख़ानी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में लेते हुए जांच की। पड़ोसियों ने बताया कि सुभान गुंडा मस्जिद के समीप जमीन को लेकर विवाद हुआ। उक्त जमीन का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। जमीन को हथियाने के लिए कई सफेदपोश नेता सामने आकर दो पक्षों का पक्ष करते हुए झगड़ा करवा देते हैं। कई बार राजस्व लेखपाल प्रमोद दुबे ने अभिलेखों के आधार पर नापतौल करते हुए जमीन को चिह्नित किया। मस्जिद की जमीन पर चल रहे नंबरों की भी जांच करके कई बार स्थानीय प्रशासन अधिकारियों को अवगत कराया गया। फिर भी जमीन में जब निर्माण करना शुरू होता है तो आए दिन दोनों पक्षों के झगड़े की नौबत आ जाती है। उक्त घटना के बाद प्रभारी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कोतवाली कालपी में कैंप करके उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक वीके श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह के साथ मत्रंणा की। मामला दो वर्गों के बीच का होने के चलते कोंच सीओ राहुल पांडेय, थानाध्यक्ष डकोर अजय सिंह, सुनील कुमार सिंह आदि ने शनिवार को नगर के हरीगंज स्थित घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा पीडि़त परिवार एवं प्रतिपक्षजानों से पूछताछ की साथ अवलोकन किया। पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।