शीघ्र करायें पीओएस मशीन का सत्यापन – अमर सिंह

उरई। जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि अपर मुख्य सचिव (कृषि) उ0 प्र0 के द्वारा जनपद में समस्त उर्वरक बिक्री केन्द्रो पर पीओएस मशीन में प्रदर्शित उर्वरक का स्टाक एवं बिक्री पर उपलब्ध भौतिक स्टाक का शत-प्रतिशत सत्यापन 15 मार्च 2021 से दिनांक 25 मार्च 2021 तक के मध्य कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुये है। अतः उक्त के क्रम में जनपद के समस्त उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध पीओएस मशीन में प्रदर्शित उर्वरकों का स्टाक एवं बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध उर्वरकों स्टाक को शत-प्रतिशत दिनांक 15 मार्च 2021 तक सही कर ले जिससे सत्यापन अधिकारियों को सत्यापन करते समय पीओएस मशीन में प्रदर्शित उर्वरकों के स्टाक का सही तरह से मिलान हो सकें। अन्यथा उर्वरक नियंक आदेश 1985 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये उर्वरको विक्रेता स्वयं जिम्मेदार होगें।