नवागंतुक एएसपी राकेश कुमार सिंह ने कोतवाली का किया निरीक्षण

कोंच। शनिवार को नवागंतुक अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कोंच कोतवाली का निरीक्षण किया। जिसमें महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय के अभिलेखों, शस्त्रागार, लंबित विवेचनायें, महिला आवास, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात एवं माल मुक़द्दमात के निस्तारण के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में घूमकर साफ सफाई व्यवस्था पर निर्देशित करते हुए कहा कि थाना परिसर में गन्दगी नहीं होनी चाहिए और आने वाले शिकायतकर्ताओं को भी यह निर्देश दिए जाएं कि वह थाना परिसर में गन्दगी न फैलाएं और उन्होंने महिला आवासो का निरीक्षण करते हुए महिला आवासों के आगे बनी बाउंड्री को ऊंचा कराये जाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा कि जो आवास क्षतिग्रस्त हैं उनका इस्टीमेट तैयार करके भेजें और जो वाहनों के मुकद्दमें निस्तारित हो चुके हैं उन वाहन मालकों को नोटिस भेजकर वाहनों की नीलामी कराएं और मुकद्दमों में एफआर लग चुकी है या स्पंज हो गए है और उनकी अपील का समय निकल चुका है ऐसे मुकद्दमों में वादी प्रतिवादी पक्ष से जानकारी लेकर उनकी सूची तैयार करें। प्रभारी निरीक्षक को निर्देश देते हुए बोले क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। क्षेत्र के हल्का इंचार्ज ग्रामों में जाकर चौपाल लगाकर अराजक तत्वों की सूची तैयार करें और उन्हें निर्देशित करें या तो जुर्म छोड़ दें या फिर क्षेत्र छोड़कर चले जाएं। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, कोतवाल क्राइम उदयभान गीतम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह, खेड़ा चौकी प्रभारी शफीक अहमद, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, हेड मुहर्रिर ललित किशोर चतुर्वेदी, कम्प्यूटर आपरेटर उपेंद्र, कांस्टेविल मुकेश कुमार, अनूप पाल, अजय यादव, महिला कांस्टेविल कविता गौतम, मधु पाल सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।