प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत लगी चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

कोंच/जालौन। ‘प्रशासन चला गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत कोंच विकासखंड की ग्राम पंचायत बोहरा के मजरा गांव घमूरी और ग्राम पंचायत बस्ती में शुक्रवार को जन चौपालों का आयोजन किया गया जिनमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बाबत अधिकारियों को बताया। अधिकारियों ने भी समस्याएं दूर किए जाने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों को शासन की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया।
घमूरी में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों ने गांव में जगह जगह जलभराव, व्याप्त गंदगी की समस्या से लेकर पेंशन, आवास आदि सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल पाने की शिकायत की। अध्यक्षता कर रहे एडीओ कोआपरेटिव रमेश वर्मा ने आवास, शौचालय, पेंशन, राशन कार्ड जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से अब तक वंचित ऐसे सभी पात्र ग्रामीणों की जानकारी लेते हुए कहा कि वे अपने आवेदन ऑनलाइन करा कर आवश्यक प्रपत्र जमा कर दें ताकि उन्हें जल्द से जल्द इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। प्रभारी सीडीपीओ चंद्रप्रभा ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इन मौकों पर राकेश कुमार, जेई हरिश्चंद्र सिंह, प्रधान प्रतिनिधि राम बिहारी पटेल, पंचायत सहायिका रक्षा पटेल, पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह, राम मिलन, अशोक दुबे, लालजी सिंह, हरिशंकर, उमेश कुमार, एडीओ पंचायत नरेश चंद्र द्विवेदी, एडीओ अमिताभ सिंह, सचिव पवन तिवारी, प्रधान मानवेंद्र पटेल, पंचायत मित्र राममोहन पटेल आदि उपस्थित रहे।