कानपुर के प्रभात सिंह भदौरिया “बघीरा” फिल्म में करेंगे एक्शन रोल
कानपुर। Bagheera Hombale Thriller Pan-India Film प्रकाश राज, श्री मुरली और रुक्मिणी वसंत के साथ कानपुर के मिडिल क्लास से प्रभात सिंह भदौरिया भी आयेंगे। इस फिल्म को भारत में तेलुगू/कन्नड़/हिन्दी/तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज करवाया जाएगा। Instagram और Tik Tok पर रील बनाने के शौक ने कानपुर के प्रभात सिंह भदौरिया को एक एक्टर बना दिया है। अब साउथ की पहली फ़िल्म बघीरा में रखने जा रहे कदम।
कानपुर के निवासि प्रभात सिंह भदौरिया अब फ़िल्मी दूनिया में रखने जा रहे कदम हैं। इंस्टाग्राम पर रील बनाना और टिक टॉक पर वीडियो शोर्ट बनाकर सोशल मीडिया पर डालना इनके इस शौख़ ने आज इन्हें एक सेलिब्रिटी बना दिया है। प्रभात सिंह भदौरिया साउथ सिनेमा की फिल्म ‘Bagheera’ एक्शन फ़िल्म के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। प्रभात सिंह भदौरिया Mushtaq Khan के साथ मुम्बई आइलैंड क्लब रिसॉर्ट में एक वेब सीरीज कर चुके है इस वेबसीरीज का नाम सेलिब्रेशन है। कहा जा रहा है इस वेब सीरीज को Mushtaq Khan के जन्मदिन या जून के लास्ट महीने 2023 में OTT पर रिलीज़ किया जाएगा।
फिल्म साउथ की सबसे सफ़ल प्रोडक्शन हाउस में से एक Hombale फिल्म्स जिसने K.G.F Chapter-1, K.G.F Chapter-2, Kantara, Salaar और Yuvarathnaa जैसी ब्लॉक बस्टर फ़िल्म बनाया हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक Prashanth Neel के साथ मिलाकर ये प्रोडक्शन हाउस ये फिल्म बनाने जा रहे है। फिल्म की कहानी को लिखा है प्रशांत नील ने, जो इससे पहले ब्लॉक बोस्टर केजीएफ़ फिल्म की श्रृंखला का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार श्री मुरली और रुक्मिणी वसंत मुख्य कलाकार रहेंगे। बघीरा एक आगामी कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रिलर पैन-इंडिया फिल्म है। इस फिल्म को निर्देशित डॉ० सूरी करेंगे।
👉 बघीरा फिल्म में करेंगे एक्शन रोल –
साउथ फिल्म बघीरा में प्रभात सिंह भदौरिया जीनू का किरदार निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग जून लास्ट 2023 से शुरू होगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रभात सिंह भदौरिया मुख्य रूप से कानपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं 23 साल कि छोटी उम्र में ही इंस्टाग्राम और टिक टॉक पर वीडियो बनाने का क्रेज़ आज इन्हें इस मुकाम पर पहुँचाया है। इंस्टाग्राम पर इनके लाखों की संख्या में फॉलोअर हैं।
👉 बघीरा कास्ट : श्री मुरली, प्रकाश राज, अच्युत कुमार, रुक्मिणी वसंत, प्रभात सिंह भदौरिया, रंगायण रघु, रीपस्टार, पुनीत रुद्रनाग, मोहम्मद नदीम मोस्तोफा