अब नजदीकी सीएचसी पर भी मिलेगा परिवार नियोजन की स्थायी सेवाओं का लाभ

उरई/जालौन। परिवार नियोजन की स्थायी सेवाओं का लाभ अब नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मिलेगा। कुठौंद और कोंच सीएचसी के दो चिकित्सक ने परिवार नियोजन के स्थायी साधन की ट्रेनिंग लेकर महिला नसबंदी शुरू कर दी है। इससे महिला नसबंदी के लिए आने वाली महिलाओं को नजदीकी सीएचसी में लाभ मिलना शुरू भी हो गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एनडी शर्मा के निर्देश पर महिला नसबंदी का प्रशिक्षण लेकर आए कोंच सीएचसी में तैनात डॉ रामकरन सिंह ने महिला नसबंदी शुरू कर दी है। इसी तरह कुठौंद सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण कुमार तिवारी ने भी नसबंदी ऑपरेशन करना शुरू कर दिए है। इसका लाभ भी लाभार्थियों को मिलने लगा है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डॉ एसडी चौधरी का कहना है कि फिलहाल सप्ताह में एक दिन निर्धारित करके महिला नसबंदी ऑपरेशन किए जा रहे हैं। हालांकि कोशिश की जा रही है कि रोजाना महिला नसबंदी के ऑपरेशन किए जाएं। उन्होंने बताया कि महिला नसबंदी के लिए प्रेरित करने का काम आशा और एएनएम स्तर से किया जा रहा है। इच्छुक लाभार्थियों का ऑपरेशन नजदीकी सीएचसी में होने लगा है। इसके अलावा लाभार्थी महिला को नसबंदी कराने पर शासन द्वारा दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
केस-1 कोंच ब्लाक के चमरसेना की आशा कार्यकर्ता आरती ने बताया कि सीएचसी कोंच में महिला नसबंदी के ऑपरेशन अब नियमित होने लगे है। अब जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। वह एक लाभार्थी काजल की नसबंदी के लिए आई है। महिला लाभार्थी भी खुश है कि ऑपरेशन के बाद वह जल्दी घर भी पहुंच जाएगी। आशा ने बताया कि अब तक वह सात महिलाओं को नसबंदी के लिए प्रेरित कर सेवा दिलवा चुकी है।
केस-2 पिरौना की आशा कार्यकर्ता मालती ने बताया कि वह भी महिला नसबंदी के लिए दो लाभार्थियों को लेकर आई है। कोंच सीएचसी में तैनात डॉ रामकरन सिंह के महिला नसबंदी सेवा शुरू करने से अब उरई जाने की समस्या दूर हो गई है।