कोंच ने संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने फरियादियों की सुनीं समस्याएं
समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान करें : एसडीएम

कोंच/जालौन। एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह ने शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इंगित करते हुए कहा, समस्याओं को समयबद्ध तरीके से निपटाएं, साथ ही निस्तारण में गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखें।
एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी एवं तहसीलदार आलोक कुमार कटियार की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में किया गया जिसमें पुलिस, राजस्व, आपूर्ति, विद्युत, ब्लॉक, नगर पालिका, जल संस्थान आदि विभागों से संबंधित कुल 21 समस्याएं आईं जिनमें मौके पर 3 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों को लंबित न रखें, मौके पर जाकर ठीक ढंग से निस्तारण करें। सीओ ने भी पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों का अविलंब निस्तारण किए जाने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।