उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
गणतंत्र दिवस से युवा दस्तक और लोकतंत्र अभियान की हुई शुरुआत

– युवाओं ने जारी उ. प्र. युवा घोषणा पत्र 2022
– 22 युवाओं की टीम 22 विधानसभाओं में जाकर करेगी संवाद, आख़िर प्रत्याशी व उनके राजनैतिक दल का क्या है युवाओं की हिस्सेदारी का एजेंडा
– 22 युवाओं की टीम 22 विधानसभाओं में जाकर करेगी संवाद, आख़िर प्रत्याशी व उनके राजनैतिक दल का क्या है युवाओं की हिस्सेदारी का एजेंडा
उरई (जालौन) गणतंत्र मतलब लोकतंत्र अर्थात संविधान व वोट का अधिकार एवं वर्तमान में हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने के लिए युवा दस्तक और लोकतंत्र अभियान की शुरुआत की गई।
गणतंत्र दिवस के मौके पर उरई स्थित गणेश धाम में विभिन्न जाति समुदाय के युवाओं ने झंडारोहण व भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ करने के बाद उ. प्र. युवा घोषणा पत्र 2022 जारी किया। इस दौरान कुलदीप कुमार बौद्ध, प्रेमनारायण सिंह, रिहाना मंसूरी, नरपाल सिंह, नंदकुमार बौद्ध, अर्सना मंसूरी, मोहित विश्वकर्मा, विनोद, जितेंद, दीपा, रुक्मणि, प्रदीप यादव, सचिन चौधरी, पंचम सिंह, प्रदुम्न इत्यादि युवा लीडरों ने युवाओं के मुद्दों पर चर्चा किया कि युवा चुनाव के दौरान, झंडा डंडा व नारे लगाने एवं चुनावी रैलियों में सक्रिय भूमिका निभाते है, लेकिन युवाओं के मुद्दों व उनकी समस्याओं पर कभी फोकस नही किया जाता है, इसलिए उत्तर प्रदेश के युवा रोजगार, स्कॉलरशिप इत्यादि प्रमुख मांगो को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर रहे है, जिसे सभी राजनैतिक दलों व उनके प्रत्याशियों को सौंपा जाएगा। साथ ही गणतंत्र दिवस पर युवाओं ने संकल्प लिया कि संविधान व उससे मिले वोट के अधिकार व युवाओं की हिस्सेदारी को लेकर विभिन्न जाति समुदाय के 22 युवाओं की टीम बुंदेलखंड सहित 22 विधानसभाओं में जायेगी व विधानसभा स्तर पर युवाओं, प्रत्याशियों एवं उनके राजनैतिक दलों से सीधा संवाद करेगी,की आखिर प्रत्याशी व उनके राजनैतिक दल का युवाओं की हिस्सेदारी का क्या एजेंडा है ? 22 युवाओं की टीम 22 दिन लगातार 22 विधानसभाओं में जाकर 22 हजार से अधिक युवाओं से सीधे जुड़ाव करेगी वही सोशल मीडिया पर युवा दस्तक व लोकतंत्र के नाम से फेसबुक पेज़, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर व व्हाट्सएप के माध्यम से युवाओं को जोड़ते हुये इस विधानसभा चुनाव में युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने का कार्य करेंगी। सभी युवाओं से युवा दस्तक व लोकतंत्र के इस अभियान से जुड़ने की अपील की गई है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर उरई स्थित गणेश धाम में विभिन्न जाति समुदाय के युवाओं ने झंडारोहण व भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ करने के बाद उ. प्र. युवा घोषणा पत्र 2022 जारी किया। इस दौरान कुलदीप कुमार बौद्ध, प्रेमनारायण सिंह, रिहाना मंसूरी, नरपाल सिंह, नंदकुमार बौद्ध, अर्सना मंसूरी, मोहित विश्वकर्मा, विनोद, जितेंद, दीपा, रुक्मणि, प्रदीप यादव, सचिन चौधरी, पंचम सिंह, प्रदुम्न इत्यादि युवा लीडरों ने युवाओं के मुद्दों पर चर्चा किया कि युवा चुनाव के दौरान, झंडा डंडा व नारे लगाने एवं चुनावी रैलियों में सक्रिय भूमिका निभाते है, लेकिन युवाओं के मुद्दों व उनकी समस्याओं पर कभी फोकस नही किया जाता है, इसलिए उत्तर प्रदेश के युवा रोजगार, स्कॉलरशिप इत्यादि प्रमुख मांगो को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर रहे है, जिसे सभी राजनैतिक दलों व उनके प्रत्याशियों को सौंपा जाएगा। साथ ही गणतंत्र दिवस पर युवाओं ने संकल्प लिया कि संविधान व उससे मिले वोट के अधिकार व युवाओं की हिस्सेदारी को लेकर विभिन्न जाति समुदाय के 22 युवाओं की टीम बुंदेलखंड सहित 22 विधानसभाओं में जायेगी व विधानसभा स्तर पर युवाओं, प्रत्याशियों एवं उनके राजनैतिक दलों से सीधा संवाद करेगी,की आखिर प्रत्याशी व उनके राजनैतिक दल का युवाओं की हिस्सेदारी का क्या एजेंडा है ? 22 युवाओं की टीम 22 दिन लगातार 22 विधानसभाओं में जाकर 22 हजार से अधिक युवाओं से सीधे जुड़ाव करेगी वही सोशल मीडिया पर युवा दस्तक व लोकतंत्र के नाम से फेसबुक पेज़, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर व व्हाट्सएप के माध्यम से युवाओं को जोड़ते हुये इस विधानसभा चुनाव में युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने का कार्य करेंगी। सभी युवाओं से युवा दस्तक व लोकतंत्र के इस अभियान से जुड़ने की अपील की गई है।