सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने के मूड में दिख रही पिहानी पुलिस

पिहानी (रितेश मिश्रा) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बंदर पार्क, बस स्टैंड, गोपामऊ रोड समेत कस्बे के प्रमुख चौराहे व मार्ग पर बस, ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली, ई-रिक्शा व अन्य फोर व्हीलर वाहनों ने कब्जा कर रखा है। हद तो तब हो गई जब वाहन मालिकों ने कोतवाली का मेन गेट तक नहीं छोड़ा।
शुक्रवार को कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने मेन कोतवाली गेट पर खड़े चार पहिया वाहन के मालिकों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि दोबारा अधिक समय तक चार पहिया वाहन खड़ा किया तो कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों से अपील की कि अधिकतर माल रात्रि में ही मंगाए जिससे यातायात प्रभावित न हो । भारतीय स्टेट बैंक होने के कारण वैसे भी मेन सड़क मोटर साइकिलो का कब्जा बना रहता है। कोतवाली गेट के सामने अन्य सार्वजनिक जगहों पर गाड़ी खड़ी कर घंटों गायब रहने वालों के खिलाफ पिहानी पुलिस शिकंजा कस रही है। पुलिस ऐसे वाहनों के चिन्हित कर रही है। प्रमुख चौराहों व सड़कों पर जाम की समस्या मुसीबत बन गई है। इसके चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।