सरहद से समाज तक संस्था के तत्वाधान में ड्रीम सर्कल शिक्षण संस्थान का हुआ उद्घाटन

शाहाबाद। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु निशुल्क शिक्षा का प्रावधान तहसील शाहाबाद के कुण्डी ग्राम सभा में सरहद से समाज तक संस्था के तत्वाधान में ड्रीम सर्कल कोचिंग का शुभारम्भ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्री राहुल सिंह फौजी, पवन सिंह गौर, समाजसेवी अंकित सिंह परमार रहे। प्रमुख शिक्षक के रूप में अभय सर उर्फ गोलू परमार शैक्षिक मार्गदर्शन देते रहेंगे। मुख्य अतिथियों ने छात्रों को मार्गदर्शन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर लोकेंद्र सिंह परमार, उदय सिंह परमार (भोला), पवन सिंह राठौड़,श्याम सिंह परमार, शैलेंद्र सिंह परमार, गुलाब सिंह परमार, रामनरेश सिंह, शोभित सिंह, कबीर सिंह, संजय सिंह (संजू), आशीष सिंह परमार, दिव्यांशु सिंह, विकास सिंह, पंकज, विवेक, संदीप श्रीवास्तव, आशुतोष, उत्तम सिंह, अंकुल अग्निहोत्री (पंडित जी), प्रमोद कुमार, ब्रह्मा, रंजीत, अनुराग, रानू, आकाश तिवारी, सचिन कश्यप, सूरज कश्यप, अनूप, लक्ष्मण, रविराम, निरंजन, ललित, आलोक, ऐनुल खान, शाहनवाज खान, मोहित सिंह परमार, गौतम सिंह, अमित पाल, नीलेश, नमन श्रीवास्तव सहित सैंकड़ों छात्र तथा उनके परिजन मौजूद रहे।