मटर से लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, बाल-बाल बचा ड्राईवर

कोंच (पीडी रिछारिया) मटर से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली रोड किनारे यकायक पलट गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत यह रही कि ट्रैक्टर ड्राईवर बाल-बाल बच गया।
कोतवाली क्षेत्र के महेशपुरा रोड पर कैलिया बाईपास पर एक ट्रैक्टर देर शाम महेशपुरा मौजे से हरी मटर लादकर मंडी आ रहा था। तभी ट्रैक्टर यकायक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ड्राईवर बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में भरे हुए मटर के बोरों को कोंच मंडी ले जाया जा रहा था, इसमें भरा सूखा मटर व्यापारी का था। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्राली भी क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रैक्टर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का था। ड्राईवर का नाम शिवम पुत्र गोरेलाल निवासी मोहल्ला जय प्रकाश नगर कोंच थाना कोंच है। ड्राईवर ने ट्रैक्टर ट्राली पलटने की सूचना मटर व्यापारी को दे दी है। समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर ट्राली निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। हालांकि इस रोड पर अन्य कोई वाहन घटना के समय नहीं निकल रहा था अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती थी।
महेशपुरा रोड कैलिया बाईपास पर जहां यह ट्रैक्टर मय ट्राली के पलटा, वहां रोड भी खराब था और ट्राली में मटर के बोरों की संख्या भी ज्यादा थी। यानी ट्राली में ओवरलोड माल भरा था। ट्रैक्टर ट्राली पलटने का मुख्य कारण खराब रोड व ओवरलोड माल का भरा होना बताया जा रहा है।