नए साल पर अधिवक्ताओं ने जेएम का किया सम्मान

कोंच (पीडी रिछारिया)। नए साल की खुशी में खुद को शामिल करते हुए अधिवक्ताओं ने ज्युडीशियल मजिस्ट्रेट को सम्मानित किया और बार तथा बेंच के बीच बेहतर तालमेल के साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई।
मुंसिफ कोर्ट परिसर में सोमवार को पूर्व बार संघ अध्यक्ष रवींद्रनाथ खरे द्वारा संयोजित इस कार्यक्रम में ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट मोहित निर्वाल मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट ने दीप प्रज्वलित कर की, तदोपरांत वकीलों ने माल्यार्पण और अंग वस्त्र ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। वकीलों ने पुष्प गुच्छ देकर नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर बोलते हुए जेएम ने कहा कि नूतन वर्ष में सभी लोग परस्पर सहयोग की भावना के साथ अपना कार्य कर लोगों की सेवा करें। संचालन नरसिंह गहरवार ने किया। कार्यक्रम में पूर्व बार संघ अध्यक्ष संतलाल अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, ओम शंकर अग्रवाल, राजकुमार गोयल, विनोद निरंजन, जितेंद्र पांडे, रामबिहारी श्रीवास्तव, अमरबाबू पाठक, जितेंद्र गुर्जर, शशांक श्रीवास्तव, ब्रजेंद्र वाजपेयी, अरुण वाजपेयी, गजेंद्र कुमार, वीरेंद्र जाटव आदि मौजूद रहे।