मिशन शक्ति फेज 3 के तहत मेगा इवेंट हक की बात जिलाधिकारी के साथ का किया गया आयोजन

उरई (जालौन) आज कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति फेज 3 के तहत मेगा इवेंट ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ का आयोजन महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया। जिसमें जनपद की महिलाओं व बालिकाओं ने महिलाओं से संबंधित विषय यथा घरेलू हिंसा, यौन हिंसा, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, बाल विवाह, दहेज प्रथा तथा विभिन्न मुद्दों पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से खुलकर प्रश्न किए जिसका प्रत्युत्तर जिलाधिकारी ने दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने मिशन शक्ति के तहत जनपद में हुए कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत में सूफिया नामक बालिका ने गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित होने पर जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसके लिए जिलाधिकारी ने जालौन बालिका शिक्षा ट्रस्ट से डीआईओएस के माध्यम से इस बालिका के शिक्षा को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए निर्देश दिए एनआरएलएम समूह की महिला रोशनी ने आवास की समस्या से जिलाधिकारी के सामने उठाया जिसके लिए नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए परियोजना निदेशक को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया अनीता पत्नी गवर्नर सिंह सिंगर ने घरेलू हिंसा के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया जिस के निराकरण हेतु जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रकरण के नीक्षेपन के लिए निर्देशित किया एन आर एल एम समूह कि महिला द्रौपदी ने आवास के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई जिस के निराकरण के लिए पीओ डूडा को निर्देशित किया उषा पत्नी बीज पाल ने लड़की की शादी के लिए शासकीय सहायता की मांग की जिसके लिए जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को सामूहिक विवाह योजना से आच्छादित करने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया उसने अपनी बालिका के लिए स्पेशल एजुकेशन की बात की जिसके लिए जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया अनीता ने मनरेगा की मजदूरी न मिलने पर असंतोष जताया तथा जिलाधिकारी से अपनी मजदूरी की मांग की जिसके लिए जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि इसके समस्या का समाधान किया जाए मोहिनी ने अपनी बालिका की शिक्षा के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई जिसके लिए जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देशित करते हुए बालिका की शिक्षा को पूर्ण कराने हेतु आश्वासन दिया अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाओं को जागरूक होकर सामाजिक मुद्दों पर काम करने की आवश्यकता है तथा मिलकर के सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की आवश्यकता है ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव हो सके उक्त कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डॉ शिवाकांत द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, जिला विकलांग जन सशक्तिकरण अधिकारी शिव सिह, एवं अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी तथा महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर जिला समन्वयक प्रियंका एवं रिया विघि सह परिवीक्षा अधिकारी संध्या झा तथा जिला बाल संरक्षण इकाई से सुरेश कुमार पद्माकर वीर सिंह चंदन सिंह उपस्थित रहे।