कुलदीप मिश्रा को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का जिला महामंत्री बनाया गया

उरई (जालौन) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद जालौन की कार्यकारिणी में विस्तार कर सभी पत्रकारों को जिम्मेदारी दी जा रही है इसी क्रम में कल उरई मुख्यालय पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय में जिला अध्यक्ष शालिगराम पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी से अनुमोदित करा कर कार्यकारिणी में विस्तार किया गया। जिसमें निम्न पदाधिकारी घोषित किए गए जिसमें जिला महामंत्री पद के लिए कुलदीप मिश्रा उरई, प्रवीण द्विवेदी जालौन सचिव संतोष कुमार सोनी कोंच, सियाराम शिवहरे ईटो, अभिनय कुमार, सौरभ त्यागी बस्तेपुर, आरपी वर्मा भदेख, नीरज प्रजापति उरई महामंत्री (संगठन) इकबाल मंसूरी जालौन, जयदीप द्विवेदी अकोढ़ी आटा, विपिन कुशवाहा गोहन, चंद्रपाल लाडूपुरा, नरेंद्र कुमार सिंघानिया रामपुरा, अशरफ अली कुसमरा, सुनील कुशवाहा ओरेखी, इदरीश खान (पिंटू) कादौरा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी और जिलाध्यक्ष शालिगराम पांडेय ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि आप सभी संगठन को मजबूत बनाने के साथ संगठन में विस्तार भी देंगे। यह जानकारी निजी सचिव नसीम सिद्दीकी ने दी।