जिलाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन

उरई (जालौन) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अतिथि 1 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वृद्ध रूप से चलाया जा रहा है। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत आयोग के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर की स्थापना कलेक्ट्रेट स्थित कमरा नंबर 7 में कर दी गई है। जिस का टोल फ्री नंबर 1950 है तथा दूरभाष नंबर 05162-250288 है। उन्होंने कहा कि जनपद के किसी भी मतदाता को निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त करना हो या किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज कराया जाना हो तो उक्त नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का निस्तारण कराया जा सकता है। उन्होंने कहां की डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर का संचालन 24 घंटे किया जाएगा जिसमें 2 पालियों में दो-दो कंप्यूटर ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर पर सभी कॉल को शिकायत रजिस्टर में अंकित किया जाए। उनकी समस्याओं का समय बस निस्तारण भी किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट वीरेंद्र कुमार मौर्य, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी, राजेंद्र पाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।