कदौरा/जालौन। जनपद में सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद करने को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन ने विकासखण्ड कदौरा क्षेत्र के ब्लाक कार्यलय, गौशाला, प्राथमिक विद्यालय, तालाब सहित कई स्थानों का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं को देखा तथा जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंगलवार को जिलाधिकारी ने विकासखण्ड कदौरा क्षेत्र के ग्राम इटौरा तथा मरगांया में तालाब का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं को देखा इसके उपरान्त ग्राम देवपुरा में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होनें अध्यापकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय आने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होनें कहा कोरोना बीमारी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में साफ सफाई, सैनेटाइजर आदि की व्यवस्था की जायें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को उचित दूरी पर बैठाया जाये। इसके उपरान्त उन्होनें ब्लाक में स्थित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा साथ ही अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ब्लाक में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से उनका निस्तारण करें। साफ सफाई सहित सभी व्यवस्थायें दुरस्त रखी जायें।
वहीं पर उन्होने गौशाला का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं को देखा जहां पर उन्होनें संबंधितों को निर्देश देते हुए कहा कि गौशाला में चारे पानी की व्यवस्था की जायें। जिससे चारे पानी के कारण किसी भी गौवंश की मौत न हो सके। उन्होनें यह भी कहा कि धीरे-धीरे गर्मी का प्रकोप बढना शुरू हो गया है। इसलिए धूप आदि से बचाव के लिए गायों को छाया की व्यवस्था की जायें तथा गौशाला में सभी व्यवस्थायें साफ सफाई सहित दुरस्त रखीं जायें। इस मौके पर अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।