ग्राम बरोदा खुर्द में कोरोना वैक्सीन कैंप का हुआ आयोजन

– 180 लोगों ने शिविर में लगवाया कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका
कोंच (विवेक द्विवेदी)। तहसील क्षेत्र के ग्राम बरोदा खुर्द में दिन शुक्रवार को 18 प्लस एंव 45 प्लस वैक्सीनेसन कैम्प लगाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गयी। जिसमें ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र पिंडारी से आई हुई टीम ने कोरोना महामारी बचाव हेतु कोविड 19 टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में उप स्वास्थ्य केंद्र पिंडारी से आई हुई टीम ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बरोदा खुर्द 45 प्लस कोरोना एवं 18 प्लस के 100 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान एएनएम मीरा एंव अर्चना और दामिन्द्री व आंगनवाड़ी मीरा कुशवाहा, सहायिका कुशमा पटेल सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।
बॉक्स –
180 लोगों ने शिविर में लगवाया कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका :
नगर के एसआरपी इंटर कॉलेज में कोविड से बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र व 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया गया। कोरोना से निजात के लिये अब सभी वर्गों में उत्साह देखने को मिल रहा है। नगर में आज तीन जगहों पर टीकाकरण शिविर लगाये गये। जिसमे अर्बन अस्पताल बजरिया एसआरपी कॉलेज व सीएचसी कोंच में वैक्सीनेशन चला।