बीडीओ ने ग्राम पड़री की गौशाला का किया आकस्मिक निरीक्षण
गौशाला में नेपियर घास न होने पर पर भड़कीं बीडीओ

कोंच (पीडी रिछारिया) बीडीओ कोंच प्रतिभा शाल्य ने मंगलवार को ग्राम पड़री की गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। गौशाला में नेपियर घास नहीं मिलने पर भड़कीं बीडीओ ने अधीनस्थों को नेपियर घास उगाने के कड़े निर्देश दिए।
अन्ना मवेशियों को संरक्षित करने हेतु गांवों में संचालित स्थायी/अस्थायी गौशालाओं की स्थिति बेहतर हो और गौवंशों हेतु भूसा चारा व पानी की समुचित व्यवस्था के अलावा तेज धूप से गौवंशों के बचाव के लिए शासन द्वारा कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिनके अनुपालन में खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शाल्य ने विकास खंड के ग्राम पड़री की गौशाला का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने भूसा चारा व पानी के अलावा साफ सफाई और तेज धूप से मवेशियों को बचाने के उपायों पर नजर डाली। गौशाला में नेपियर घास न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए नेपियर घास उगाने के कड़े निर्देश दिए। गौशाला में हरा चारा बिल्कुल भी उपलब्ध न होने पर उन्होंने ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह को व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कहा।