जिला युवा कांग्रेस ने 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया

उरई। दिन रविवार 17 सितंबर को उरई विधानसभा अन्तर्गत हरदोई गूजर बस स्टैंड पर जिला युवा कांग्रेस के तत्वावधान में प्रधानमंत्री का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. हेमंत रिछारिया के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने केक रूपी कद्दू को काटने के बाद नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डॉ० हेमन्त रिछारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के पूर्व नरेंद्र मोदी कहते थे कि हर साल दो करोड़ नौकरियां दी जाएंगे परंतु प्रधानमंत्री बनने के बाद नौकरियों को ही समाप्त कर दिया जा रहा है। महंगाई चरम पर है नौजवान त्रस्त है और मोदी सरकार मस्त है। जिला उपाध्यक्ष मयंक पाठक, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह जादौन ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार रोजगार के मोर्चे पर पूरी तरह फेल है देश का नौजवान सड़कों पर आ चुका है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष रामेष्ट दूरवार, जिला महासचिव रामेंद्र राठौर, रम्मू नेता, जिला महासचिव राजपाल भाटिया, जिला सचिव सिद्धार्थ जादौन, नारायण दत्त दूरवार, आर्यन दूरवार, पंकज अहिरवार, जितेंद्र यादव, राजवीर यादव, सोनू, महिपाल राठौर, बाबू जी पाल, शिवहरे नन्ना, आशीष अहिरवार, इमरान खान, इंद्रजीत जाटव, रणजीत जाटव, दिलीप राठौर, ध्रुव गुर्जर, मूलू तिवारी, गोकुलेश अहिरवार आदि युवा उपस्थित रहे।