उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

19 से 25 तक कांग्रेस उम्मीदवार जमा कर सकते है आवेदन पत्र : राजीव मिश्रा

उरई/जालौनअखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा एवं शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी के संयुक्त तत्वाधान में आज रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन रामनगर उरई में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा ने की, जबकि संचालन शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दकी ने किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दकी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के प्रत्याशिता कर रहे कांग्रेसजन अपना आवेदन या प्रोफार्मा शुल्क सहित भरकर जमा करें। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के संबंध में दो जनपद जालौन में आवेदन लेंगे। जनपद की तीनों विधानसभा उरई, कालपी, माधौगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने के इक्छुक कांग्रेस जन (उम्मीदवार) अपना आवेदन उक्त स्थान, दिनांक और निर्धारित समय पर देने की कृपा करें। यह आवेदन जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 19 सितम्बर 2021 से 26 सितम्बर तक आवेदन पत्र जमा कर सकते है।

बैठक में प्रमुख रूप से राजेश मिश्रा, अमर सिंह जागिड, सिद्धार्थ दिवोलिया, गुलाब खां, महिला नेत्री शंकुतला पटेल, नन्हे भाई, सीताराम वर्मा, फैजानुल हक, प्रमोद राजपूत एडवोकेट, राजकुमार वर्मा पिपरिया, अयूब अंसारी, अरविंद सेंगर, मुख्तार, राकेश पिरौना, अशोक कुमार दोहरे, प्रमोद कुमार, प्रभव मिश्रा नगर अध्यक्ष कोंच, बृजमोहन भारती सहित दर्जनों की संख्या कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button