जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपांशु समाधिया के नेतृत्व में सिद्धार्थ दिवोलिया ने किया नामांकन

उरई (जालौन) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व ने रविवार को अपने प्रत्याशियों के घोषणा की थी जिसके क्रम में माधौगढ़ विधानसभा में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को लेकर संशय बना हुआ था। जिस पर रविवार 30 जनवरी को पार्टी नेतृत्व ने पूर्ण विराम लगाते हुए यूपी के 61 अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की। जिसमें जनपद जालौन के कोच माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के युवा नेता सिद्धार्थ दिवोलिया को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया। जिसके बाद जनपद में तीनों विधानसभाओं में अपने प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी। जिसमें उरई विधानसभा से उर्मिला सोनकर, कालपी विधानसभा से उमाकांति देवी एवं माधौगढ़ विधानसभा से सिद्धार्थ दिवोलिया को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया। पार्टी की घोषणा के बाद आज दिन सोमवार को सिद्धार्थ दिवोलिया ने जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दीपांशु समाधिया के नेतृत्व में अपना नामांकन पत्र भरा एवं दाखिल किया जिसके बाद पार्टी में खुशी का माहौल एवं उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान अनुज मिश्रा, दीपांशु समाधिया, शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी, अनुज मिश्रा, संतोष ठाकुर, शैलेन्द्र व्यास, राहुल राय प्रजापति, अनुराग दिवोलिया, रजत तिवारी, व्योम व्यास, शिवम तिवारी, पार्थ दिवोलिया, प्रांजुल दिवोलिया, मयंक गौतम, श्याम सुंदर चौधरी, मेराज सिद्दकी, राजकुमार वर्मा सहित तमाम कांग्रेसी साथी उपस्थित रहे।