– तोताराम महाराज के समाधि स्थल पर हजारों क्षेत्रवासियों ने छका भंडारे का प्रसाद कोंच/जालौन। कोंच क्षेत्र के ग्राम भदारी में परमहंस तोताराम महाराज के समाधि स्थल पर आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन हवन पूर्णाहुति व भंडारा प्रसाद वितरण के साथ हुआ। प्रसाद ग्रहण करने हेतु देर शाम तक क्षेत्र वासियों के आने का सिलसिला जारी रहा। मंदिर समिति के सदस्य लालू कोटेदार, रामस्वरुप शर्मा, पवन पटेल, अशोक पटेल, राजा भईया, अरविंद सिंह, वीरेंद्र सिंह, संतोष निरंजन, बल्ली महाराज, बुद्धि पांचाल, दुर्जन सिंह, शारदा प्रसाद मुखिया, अनुराग पटेल, विनीत पटेल, संतोष पांचाल, रामप्रकाश निरंजन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र निरंजन चमरसेना, युवा भाजपा नेता विकास पटेल धनौरा, प्रो. वीरेन्द्र सिंह, पूर्व एडीओ विजय निरंजन आदि व्यवस्थाओं में संलग्न रहे।